Thursday, 25 May 2017

वादे के अनुसार हाजिर
-------------------------

प्रश्नों के #उत्तर आपको कमेंट बॉक्स में सबमिट करने होंगे
-------------------------

Note - यह ग्रुप UPSC की परीक्षा को लेकर पूर्णतया समर्पित है एकदिवसीय परीक्षा की तैयारी करने वाले आपको भी अप्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलेगा यदि आप स्वयं प्रश्नों के उत्तर खोज कर हल करें तो और विनम्र निवेदन उनसे इनका यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम आने वाला है
-----------------------------------------

[1]निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1) Li fi वायु के माध्यम से डाटा ट्रांसमिशन के लिए रेडियो तरंगों के स्थान पर दृश्य प्रकाश उपयोग करती हैं

2) यह वाईफाई की तुलना में अधिक सस्ता और कई गुना तेज है

3)यह रिसीवर के रूप में सौर सेल का उपयोग करता है

उपरोक्त कथनों में से कौन सा कथन Li fi के संबंध में सही है?

A)1,3  B) 2,3  C) 1,2,3 D) ONLY 2

[2]निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1) स्वच्छ जल पर निर्भर उद्योगों पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं

2) जल में डेड जोन का निर्माण करते हैं

3) यह प्रक्रिया पर्यावरण की दृष्टि से पर्यावरण हितैषी होती है

उपरोक्त कथनों में से कौन कौन से कथन
शैवाल प्रस्फुटन से संबंधित है?
A)1,3 B) 1,2 C) 2,3 D) ONLY 2

[3]FOVEA क्या है?

1)न्यूरॉन्स
2)आंख की रेटिना में छोटा सा गड्ढा
3)कृतिम उपग्रह
4)कंप्यूटर भाषा

[4]अफ्रीका में जीएमटी (GMT) के सबसे निकट का राजधानी शहर कौन सा है?
1)माली
2)अल्जीरिया
3)कांगो
4)अकरा

[5]निम्लिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1) अनुच्छेद 352 के अधीन राज्य के संविधान को निलंबित नहीं किया जा सकता

2)अनुच्छेद 356 के अधीन मूल अधिकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता

उपयुक्त में से कौन से कथन सत्य है?
A)1
B)2
C)1,2
D)NONE OF THESE

No comments:

Post a Comment